चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. कहावत है चोर मिले, चंडाल मिले पर धोखेबाज़ न मिले. 3 बार धोखा खाये, धोखा देने वालों ने इस बार भी सत्ता में आने के लिए कई षडयंत्र किए पर वो खुद ही धोखा खा गए. जिस बहुमत से सरकार आई है उसे सभी वर्गों ने चुना है. प्रदेश में अब जाकर सही सरकार आई है, जो सर्व वर्ग हित का कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में शासकीय सतनामी अधिकारी-कर्मचारी मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही.
भिलाई के सेक्टर-6 स्थित सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक देवेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता व सतनाम समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में शामिल थे. इस अवसर पर भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार कथनी और करनी में फर्क होता था, वो झूठ और लबारी सरकार थी. उनका रास्ता बाबा का बताया मार्ग नहीं था, वो चुनाव के समय लुभाने के लिए ही वादा पूरा करने का दिखावा करती थी, पर हमारी सरकार ने आते ही सभी काम को प्राथमिकता में लेकर सब वर्ग का काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बाबा घासीदास के बताये मार्ग पर चल रही है. बाबा ने कहा कि सत्य के साथ चलो, हम सत्य और प्रेम, अहिंसा और भाईचारा के राह पर चल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि मनखे मनखे एक समान. हम इस उद्देश्य से काम कर रहे है कि सर्व वर्ग का हित हो. उन्होंने कहा कि बाबा अम्बेडकर ने जो संविधान बनाया है, उसी के अनुरूप हम कार्य करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवर्णों को दिए जाने वाले 10% आरक्षण पर कहा कि हम इसका विरोध नहीं करते पर जब आपकी सरकार केंद्र में आई, तब ये फैसला क्यों नहीं लिया. पौने 5 साल बीत जाने के बाद वोट पाने के लिए ये चुनावी दाव खेल रहे है. उसमें भी कोई अध्ययन नहीं है, न ही कोई नियम है.