इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। भालू के साथ शावकों की मस्ती का Video सामने आया है। इसमें मादा भालू अपने शावकों के साथ टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर निकली थी, लेकिन शावक अपनी मां को परेशान करते हुए दिखाई दिए। उनकी अठखेलियां देखकर पर्यटक खूब आनंदित हुए। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में भालू फैमिली मस्ती करते दिखे हैं।
Tiger Ka Video : सतपुड़ा के टाइगर ने ऐसे बुझाई प्यास, वीडियो देख रोमांचित हो गए लोग
भालू के शावकों की मस्ती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मादा भालू अपने शावकों के साथ पूरे इलाके की सैर कर रही है। इसी के साथ उन्हें शिकार करने के तरीके सिखा रही है। लेकिन बच्चे शैतानी करने से बाज नहीं आते। एक शावक तो जमीन पर लोट गया। इस अनोखे दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: दुष्कर्म के आरोप में हुई अरेस्टिंग, पुलिस ने भेजा जेल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई, चूरना रेंज में इन दिनों पर्यटक काफी बड़ी संख्या में भालुओं समेत अन्य वन्यप्राणियों के दीदार करने पहुंच रहे हैं। सिर्फ मध्यप्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों से लोग यहां आ रहे हैं और टाइगर और भालुओं और उनके शावकों की अठखेलियां देख कर रोमांचित हो रहे हैं और उसे अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं।
तेंदुए ने किया मवेशियों का शिकार: दो गयोंं पर किया हमला, रेस्क्यू के लिए इंदौर से बुलाई गई टीम
बीयर फैमिली के ये सभी वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एसटीआर टीम और जंगल सफारी के समय पर्यटको द्वारा अपने कैमरों में कैद किये हैं।एसटीआर ने भालू के वीडियो को अपने पर्सलन पेज पर शेयर भी किया गया है। की अच्छी आदत दिखाई दे रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक