इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) से आए दिन वन्यजीवों (Wildlife) के हलचल के एक से बढ़कर एक वीडियो आते रहते हैं. इसी बीच एक बार फिर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र में बने तालाब में टाइगर (Tiger) का पानी पीने का वीडियो (Tiger Ka Video) सामने आया है. जिसे देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर पत्थरों पर से चलते हुए तालाब के अंदर पहुंचा और गले की प्यास को शांत करते हुए पानी पीता नजर आ रहा है. टाइगर के इस रोमांचित करने वाला 1.1 सेकेंड के वीडियो को एसटीआर ने अपने कैमरे में कैद किया है.

एसटीआर ने इस वीडियो को अपने पर्सनल सोशल मीडिया पेज पर शेयर भी किया है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ((Satpura Tiger Reserve) प्रबंधन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों के लिए गर्मियों में रहने के लिए सबसे अच्छी जगह तवा जलाशय का निचला क्षेत्र है. एसटीआर के मुताबिक ड्रॉडाउन क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में पानी, हरी घास का एक कालीन है, जो लंबी घास और वुडलैंड के साथ मिलकर बहुत सारे शिकार को आकर्षित करता है.

हाल ही में इस क्षेत्र में एक बाघ ने गौर को मार डाला और बड़ा निवाला बन गया. जैसे ही बाघ ने शव को छोड़ा और जंगल में आराम करने लगा, एक मगरमच्छ ने शव को पानी में खींच लिया. इस बात का पता चला तो बाघ जलाशय तक पहुंच गया और उसे वापस जंगल में सुरक्षित स्थान पर खींच लिया. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों में कर्मचारियों द्वारा एक दिलचस्प अवलोकन.

Satpura Tiger Reserve

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H