Hathras Stampede. उत्तर प्रदेश के हाथरस के फुलराई में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. वहीं 150 लोग घायल हो गए हैं. हादसा बड़ी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है. इस मामले की जांच के दौरान जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं वो बेहद चौकाने वाले हैं.
अधिकारियों के अनुसार सत्संग में भारी भीड़ जुटी थी, जिन्हें सही से मैनेज करने का कोई प्रबंध नहीं था. जब वहां मौजूद श्रद्धालुओं में बाबा के चरण रज और पैर छूने की होड़ लग गई थी. हर श्रद्धालु किसी तरह भी बाबा के पास पहुंचना चाह रहा था. बाबा तक पहुंचने की कोशिश में ये भगदड़ मची. इस भगदड़ की वजह से ये हादसा हुआ, जिसमें अभी तक 121 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: बाबा साकार हरि पर यौन शोषण का आरोप, इन गंभीर मामलों में भी है आरोपी, जेल से छूटते ही बदला था नाम
80 हजार की अनुमति और जुटी 3 लाख लोगों की भीड़
आयोजकों ने 2 जुलाई को हुए कार्यक्रम में 80 हजार लोगों के आने की बात कही थी. लेकिन इसमें यूपी समेत दूसरे प्रदेशों से करीब ढाई से तीन लाख लोग आ गए, जिससे पूरी व्यवस्था बिगड़ गई और जब बाबा सत्संग करके निकलने लगे तो उनके भक्त उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो गए. इसी बीच भगदड़ मच गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक