रायपुर. गुजरात चुनाव पर सभी एक्जिट पोल बीजेपी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. लेकिन दुबई से संचालित होने वाला सट्टा बाज़ार अभी भी मान रहा है कि मुकाबला एकतरफा नहीं होगा. शुक्रवार को सट्टा बाज़ार बीजेपी को 105 से 107 सीटें मिलने की भविष्यवाणी कर रहा है जबकि कांग्रेस को 74 से 76 सीटें मिल सकती हैं.

सीटों की ये स्थिति तब बनती है जब दोनों पार्टियों के बीच वोटों का फासला बहुत ज़्यादा ना हो और इसमें थोड़ी सी हेरफेर हो जाए तो नतीजे बदल सकते हैं. हालांकि गुरुवार को मुकाबला और कड़ा था. गुरुवार को सट्टा बाज़ार बीजेपी को 93 से 95 सीटें दे रहा था जबकि कांग्रेस को 82 से 84 सीटें दे रहा था. महत्वपूर्ण बात है कि हिमाचल प्रदेश के चुनावों पर कोई सट्टा नहीं लगा रहा है. यहां बीजेपी के पक्ष में एकतरफा नतीजे की बात कही जा रही है.

माना जाता है कि सट्टा का कारोबार मुंबई और गुजरात में सबसे ज़्यादा चलता है. लिहाज़ा सट्टे बाज़ार पर राजनीतिक पंडितों की भी नज़रें टिकी हुई हैं जिनका सारा समीकरण फेल होता दिख रहा है.

ये दिलचस्प बात है कि एक्जिट पोल के नतीजे कुछ और कहानी बयां करते हैं. एक्जिट पोल के मुताबिक पिछली बार की तुलना में कांग्रेस और बीजेपी की सीटों में कोई विशेष फेरबदल नहीं हो रहा है. माना जा रहा है दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला कितना दिलचस्प होगा ये इस बात पर निर्भर करेगा कि सौराष्ट्र में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है.