रायपुर. सत्तू भैया के नाम से मशहूर सत्यनारायण शर्मा 75 साल के हो गए हैं.  सत्यनारायण शर्मा प्रदेश के दूसरे सबसे सक्रिय राजनेता हैं. उनसे सीनियर मोतीलाल वोरा हैं. जिन्हें प्यार से सब बाबूजी कहते हैं. मोतीलाल वोरा की उम्र 90 साल है. कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष होने के साथ वे प्रदेश से राज्यसभा में हैं.

75 साल के सत्यनारायण शर्मा अगले चुनाव में मुख्यमंत्री पद के सबसे वरिष्ठ दावेदार हैं. माना जा रहा है कि मोतीलाल वोरा की वरिष्ठता इतनी ज़्यादा हो सकती है कि वे छोटे से राज्य के मुख्यमंत्री की होड़ से खुद को अलग चुके हैं. अगर कांग्रेस सरकार में आती है तो सत्यनारायण शर्मा भी सीएम पद के प्रमुख दावेदारों में से एक होंगे. जैसा कि कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बयान दिया था. लेकिन 2018 की रेस में कई और दावेदार हैं जो रमन सिंह के अलावा मुख्यमंत्री बन सकते हैं. आईए देखते हैं कि कांग्रेस बीजेपी और जेसीसी में जो नेता अगले मुख्यमंत्री के तौर पर दावेदार माने जा रहे हैं वो कितने साल के हो चुके हैं.

अगर राज्य का अगला मुख्यमंत्री के तौर पर अप्रत्याशित चेहरा सामने नहीं आया और चर्चित चेहरों में से ही किसी को कमान मिली तो राज्य का अगला मुख्यमंत्री 50 साल से ऊपर का होगा. प्रदेश के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह 65 वसंत पूरे कर चुके हैं. और अगले सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. पर यहां चर्चा उनसे शुरु करते हैं जो सबसे ज़्यादा वरिष्ठ हैं.

प्रदेश के पहले मुखिया और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी प्रदेश के दूसरे सबसे वरिष्ठ सीएम दावेदार हैं. वे  72 साल पूरे करने वाले हैं. उनका जन्म 1946 में हुआ था. जेसीसी सत्ता में आती है तो वे ही पार्टी के सीएम होंगे. जोगी के चिरपरिचित प्रतिद्वंदी नंदकुमार साय 72 साल पूरे कर चुके हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1946 को हुआ था. रायपुर के सांसद रमेश बैस 70 साल पूरे कर चुके हैं. वे बीजेपी के चर्चित चेहरे हैं.  उनका जन्म आज़ादी के 13 दिन पहले 2 अगस्त 1947 को हुआ था.

सांसद बनने केबाद कांग्रेस के सांसद ताम्रध्वज साहू का कद बढ़ा है. साहू जाति की बहुलता को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का एक दावेदार माना जा रहा है. वे 69 साल हैं उनका जन्म 6 अगस्त 1949 को हुआ था. उम्र में साहू के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं. रमन सिंह 65 साल के हैं. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1952को हुआ था.  वे 2018 में भी सीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार हैं. माना जा रहा है कि 2018 का चुनाव उनके और मोदी के सहारे ही बीजेपी मैदान में होगी.

कांग्रेस की ओर से सीएम पद के एक और दावेदार नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव हैं. जो रमन सिंह से 15 दिन छोटे हैं. टीएस सिंहदेव का जन्म  हैं. जिनकी जन्मदिन 31 अक्टूबर 1952 है. 65 साल के ही धनेंद्र साहू हैं. इनके बाद नंबर आता है चरणदास महंत का. चरणदास महंत 64 साल हैं उनका जन्म 1953 में हुआ था. जबकि मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल 61 साल के हैं. इसी तरह कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकबर 61 साल के हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जीवन के 60 वसंत पूरे कर चुके हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे भी 60 साल पूरे कर चुके हैं.

इनके पीछे बृजमोहन अग्रवाल हैं. जिनकी उम्र 58 साल है. बृजमोहन का जन्म 1 मई 1959 को हुआ था. बीजेपी के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष रामविचार नेताम 56 साल के हैं. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस में सीएम बनने की होड़ में सबसे युवा हैं. उनकी उम्र 56 साल है. लेकिन वो सभी पार्टियों में सबसे सबसे युवा नहीं हैं. इस दौड़ में शामिल और मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की बीजेपी की आज की तारीख में सबसे प्रबल प्रतिद्वंदी सरोज पांडेय सबसे युवा हैं. बीजेपी की ये राष्ट्रीय महासचिव सिर्फ 49 साल की हैं. चुनाव के वक्त वे 50 साल की होंगी.