शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम करने का नियम जारी रहेगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। 

दूसरे और तीसरे शनिवार रहता है अवकाश

दरअसल, सरकारी कर्मचारियों का दूसरे और तीसरे शनिवार अवकाश रहता है। लेकिन इसे बंद करने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन अब उनका दूसरे और तीसरे शनिवार का अवकाश जारी रहेगा। बता दें कि कोरोना महामारी के समय साल 2020 से पांच दिन काम की व्यवस्था लागू हुई थी। 

वरिष्ठ अधिकारियों की बनाई गई समिति

छुट्टियों पर पुनर्विचार के लिए सामान्य प्रशासन, वित्त, गृह और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है। समिति स्वैच्छिक सहित कर्मचारियों को प्रति साल मिलने वाले अन्य अवकाश पर पुनर्विचार करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H