शनि गोचर: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश चुके हैं. शनिदेव 28 अप्रैल 2025 तक इस नक्षत्र में रहेंगे. इसके साथ ही 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन राशि में शनि का गोचर मेष राशि वालों के लिए सुनहरे दिनों की शुरूआत करने जैसा होगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. किसी भी क्षेत्र में की गई मेहनत का फल मिलेगा. रोग और कष्ट से मुक्ति मिलेगी. साथ ही निजी जीवन भी सुखद रहेगा और इसके साथ ही नौकरी और बिजनेस में मनचाही सफलता मिल सकती है.
बता दें, शनि का मीन राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए भी अच्छा रहेगा. इस दौरान मिथुन राशि वालों के जीवन में खुशियों की बहार आएगी. करियर और बिजनेस में आर्थिक लाभ हो सकता है. साथ ही अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बनेंगे. समाज से सराहना मिलने के साथ-साथ आपको कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. वहीं नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में भी वृद्धि हो सकती है. कन्या राशि वालों के लिए भी शनि का गोचर बेहद भाग्यशाली साबित होगा.
मेष राशि
मीन राशि में शनि का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए सुनहरे दिनों की शुरूआत करेगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. किसी भी क्षेत्र में की गई मेहनत का फल मिलेगा. रोग और कष्ट से मुक्ति मिलेगी. साथ ही निजी जीवन भी सुखद रहेगा और इसके साथ ही नौकरी और बिजनेस में मनचाही सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशि
शनि का मीन राशि में गोचर इस राशि के लिए अच्छा रहेगा. मिथुन राशि के जातकों के जीवन में इस दौरान खुशियां आएंगी. करियर और बिजनेस में आर्थिक लाभ हो सकता है. समाज से सराहना मिलने के साथ-साथ आपको कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. वहीं नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में भी वृद्धि हो सकती है.
कन्या राशि
शनि का गोचर कन्या राशि वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली साबित होगा. शनि इस राशि के 8वें भाव में रहेगा. कन्या राशि के जातक इस अवधि में नई संपत्ति और वाहन खरीद सकते हैं. आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जिसे अपार धन की प्राप्ति होगी. इसके अलावा बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक