रायपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से रायपुर ग्रामीण से उम्मीदवार सत्यनारायण शर्मा और धरसींवा प्रत्याशी अनिता शर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे थे.

नामांकन दाखिल करने से पहले सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि चुनाव में काँग्रेस पार्टी विजय होगी. इस सीट से सर्वाधिक मतों से जीतकर हम आएंगे. भाजपा के झूठ का पर्दाफाश होगा. प्रदेश में बहुत ज्यादा एन्टीइनकेबेंसी है. निश्चित तौर पर सरकार हमारी बनेगी.15 साल के कुशासन का बदला जनता लेगी.

मूणत के दावों को खोखला साबित करेंगे

वहीं राजेश मूणत द्वारा रायपुर जिले की सभी सीटें जीतने को लेकर सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कैसे जीतेगी. उनका राज है क्या. राजेश मूणत जो बोल देंगे वही होगा क्या. इनके दावों को हम खोखला साबित करेंगे.

कन्हैया ने कहा, कार्यकर्ता बनाम सेठ की लड़ाई है

सत्यनारायण शर्मा और अनिता शर्मा के साथ कन्हैया अग्रवाल और कुलदीप जुनेजा ने भी शुक्रवार को नामांकन भरा. इस दौरान कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि 6 बार के विधायक ने रायपुर दक्षिण विधानसभा का कोई विकास नहीं किया. इसी को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएंगे. पैसा और मैनेजमेंट हर बार काम नहीं करता. जो जनता के बीच जाएगा वही चुनाव जीतेगा. कार्यकर्ता बनाम सेठ की लड़ाई है. मेरा कहीं विरोध नहीं हो रहा है. इसे भाजपा ही फैला रही है.