रायपुर। कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश के किसान ने आज सत्याग्रह कर विरोध जताया। राजधानी के आजाद चौक पर किसानों ने धरना दिया. इस आंदोलन को 25 से अधिक किसान संगठन ने समर्थन दिया है.
किसानों ने कहा कि कृष कानून को सरकार वापस ले. कानून लागू होने से किसान बर्बाद हो जाएंगे. केंद्र सरकार के इस कानून का फायदा सिर्फ उद्योगपतियों को होगा.
धरने पर बैठए किसानों ने बताया यह आंदोलन प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से चलेगा. 2 अक्टूबर से 27 नबंवर तक किसान आंदोलन करेंगे. मोदी सरकार को कानून वापस लेने के लिए विवश करेंगे.