रायपुर- रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंदी नंदे साहू को दस हजार से अधिक मतों से हराकर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा सातवीं बार विधानसभा में पहुंचे हैं.अपने सौम्य व्यवहार और आम लोगों से हमेशा नजदीक रहने के चलते सत्यनारायण शर्मा जनता के बीच बेहद लोकप्रिय रहें हैं और यही कारण है कि 2008 के विधानसभा चुनाव को छोड़कर वे लगातार जनता का प्रतिनिधित्व करते आ रहें हैं.कांग्रेस के रामपुकार सिंह के बाद सत्यनारायण शर्मा ही ऐसे वरिष्ठ विधायक हैं,जो सात बार निर्वाचित हुए हैं.सर्वाधिक बार विधायक चुने जाने का रिकार्ड रामपुकार सिंह के नाम है,जो आठवीं बार पत्थलगांव विधानसभा से विधायक चुने गये हैं. दरअसल  भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, प्रतिष्ठित संपादक और लेखक पद्मभूषण पं. झाबरमल शर्मा के प्रपौत्र और श्री जगदीश प्रसाद शर्मा के पुत्र के रूप में 17 जनवरी सन् 1943 को जन्मे सत्यनारायण शर्मा को जन सेवा और समाज से जुड़ाव का पाठ दरअसल विरासत से ही मिला है.

विज्ञान में स्नातक सत्यनारायण शर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात कांग्रेस की नीतियों को आत्मसात करते हुए की और आज तक वे कांग्रेस के लिए समर्पित जननेता साबित हुए हैं. 1985 के विधानसभा चुनाव में मंदिरहसौद विधानसभा क्षेत्र से वे पहली बार विधायक चुने गए एवं इस विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने निरन्तर पाँच बार अर्थात् 1989,1993, 1998 तथा 2003 में विधायक के रूप में जनता का अपार विष्वास अर्जित किया है. 2018 के चुनाव में रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर जीतने और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनको सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका मिलना तय है.

सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस पार्टी के संगठन में लगातार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य निर्वाचित होते रहे हैं. वे अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांगेस सरकार के दौरान विभिन्न मंत्रालयों जैसे संसदीय कार्य, विधि विधाई, वाणिज्य कर, खनिज, पर्यावरण,जनसम्पर्क, आवास, स्कूल एवं उच्च शिक्षा विभाग के केबिनेट मंत्री के रूप में उल्लेखनीय कार्य करते रहे हैं.

उन्हें सन् 2008 में प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. सन् 2013 में छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्वाचित विधायकों में वरिष्ठतम् एवं सर्वाधिक बार निर्वाचित होने के कारण वे राज्यपाल के द्वारा प्रोटेम स्पीकर बनाए गए. वेे प्रदेश और जनता की आवाज को न केवल विधानसभा अपितु कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन सहित देश के अनेक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न मंत्रालयों तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचाते रहे हैं.

शर्मा राष्ट्रीय आवास संघ नई दिल्ली के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचित उपाध्यक्ष के रूप में भी अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ दे रहे हैं. प्रदेश की जनसेवा के साथ-साथ सत्यनारायण शर्मा युवक कल्याण, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, भाषा, खेलकूद जैसे विभिन्न जरूरी क्षेत्रों के संगठनों को सतत्, सक्षम एवं क्रियाषील बनाने में सदैव आगे रहे हैं.

उनकी दक्षता और विशेषज्ञता के कारण उन्हें मध्यप्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ, भारत के द्वारा आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान, मलेषिया, नीदरलैण्ड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्वीट्जरलैण्ड,थाईलैण्ड, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान, श्रीलंका आदि देशों में प्रदेश एवं देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है.