रायपुर. पेट्रोल डीजल और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया. इस दौरान भारत के कई राज्यों में इसका व्यापक असर भी देखने को मिला. कांग्रेस के इस विरोध को छोटे बड़े पार्टियों समेत व्यापारियों का भी साथ मिला. जिसके बाद शांति पूर्वक भारत बंद किया गया.
इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि “पेट्रोल/डीजल की रिकाॅर्ड मूल्यवृद्धि पर जनता को अपने हाल पर छोड देना एक संगठित लूट है. बढी मूल्यवृद्धि में टैक्स कम न करना मुनाफाखोरी है. ”
पेट्रोल/डीजल की रिकाॅर्ड मूल्यवृद्धि पर जनता को अपने हाल पर छोड देना एक संगठित लूट है।
बढी मूल्यवृद्धि में टैक्स कम न करना मुनाफाखोरी है।#BharathBandh@RahulGandhi @plpunia @INCIndia @IYCChhattisgarh @INCChhattisgarh— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) September 9, 2018
बता दें कि आज बंद को लेकर कांग्रेस द्वारा पहले से ही सुनियोजित तरीके से भारत बंद का ऐलान किया गया था. जिसके बाद पूरे भारत में शांति पूर्वक बंद का असर देखने को मिला. राजधानी रायपुर में भी व्यापारियों ने खुद ही दुकाने बंद कर इस बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.