रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने महासमुंद और गरियाबंद जिला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के संकल्प से फिर से चौथी बार हम सरकार बनायेंगे.
सौदान सिंह ने कहा कि हमने विकास का जो स्वरूप प्रस्तुत किया है उससे विकास को गति मिली है. हमारी सरकार ने आजादी के बाद जितने, स्कूल खोले हैं उतना तो कांग्रेस की सरकारें सोच भी नहीं सकती हैं. हर पल छत्तीगढ़ बढ़ रहा है. सड़कों के जाल से आम जीवन प्रगति के राह पर है. उच्च शिक्षा और कृषि आधारित शिक्षा को लेकर प्रदेश की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. सरकार ने जीवन को बेहतर रहने के लिए स्कूल, सड़क बिजली, पानी, चिकित्सा को प्रमुखता देकर विकास की तस्वीर बदली है.
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने कहा कि विजय उनकी ही होती है जिसका लक्ष्य तय होता है. हमारा लक्ष्य 65 प्लस का है आप सभी कार्यकर्ता संकल्प के साथ अपने इस अभेद किले को और मजबूत करें और छह सीटों पर जीत दर्ज कराये. हमारे पास महासमुंद और गरियाबंद कुछ छह में पांच सीटें हैं. जहां हम कम हैं वहां हमें मजबूती के साथ जुटना होगा. उन्होंने कहा कि हम एक संकल्पवान सरकार को लगातार चुन रहे हैं फिर से चौथी बार सरकार बनाकर  छत्तीसगढ़ के विकास की गति को और तेज करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ पर सरकार की विकास योजनाओं को ले जाने की जरूरत है.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री संतोष पाण्डेय, सासंद चन्दूलाल साहू, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर, सरला कोसरिया, प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल,संसदीय सचिव  गोवर्धन मांझी, रूपकुमारी चौधरी, विधायक चुन्नीलाल साहू, संतोष उपाध्याय,रामलाल चौहान महासमुंद जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, गरियाबंद जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, स्वेता शर्मा, पुरंदर मिश्रा, चंद्रशेखर पांडेय, रमाकांत वाजपेयी, डॉ. विक्रम भोई, त्रिलोचन पटेल, प्रीतम दीवान, चंद्रहास चंद्राकर, डमरूधर पुजारी सहित पार्टी पदाधिकारीगण मौजूद रहे.