दिल्ली. सऊदी अरब और भारत के रिश्ते दिन पर दिन प्रगाढ़ होते जा रहे हैं. कश्मीर पर सऊदी अरब भारत के रुख का पुरजोर समर्थन कर रहा है.
सऊदी अरब ने कहा कि वह भारत के रुख को समझता है. उसका मानना है कि भारत जो भी कर रहा है वह अपनी आबादी की बेहतरी के लिये कर रहा है. मोदी की सऊदी यात्रा में भी दोनों देशों के नेताओं की गर्मजोशी देखने को मिली थी.
सऊदी अरब ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया और कहा कि वह इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में नहीं है. मोदी और सऊदी अरब के नेताओं के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.