BIG NEWS: एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पवित्र शहर मक्का (Mecca) ले जा रही यात्रियों की एक बस आग की चपेट में आ गई. हादसे में 20 लोगों की जान चली गई है. वहीं 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बता दें कि, घटना सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दक्षिणी प्रांत असीर में हुई. हज (Hajj) यात्रियों को बस इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना (mecca medina) ले जा रही थी. ये हादसा रमजान (Ramadan) के दौरान हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 20 तक हो गई है और जख्मी करीब 29 लोग हैं. मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, हादसे में मरने वाले लोग अलग-अलग देश से थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में कुछ तकनीकी समस्या थी. वहीं, जानकारी यह भी है कि हादसे की वजह ब्रेक फेल होना था. ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई और फिर एक पुल से टकराकर पलट गई, जिससे बस में आग लग गई.