दुबई। सऊदी अरब आईपीएल में 5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है, जिसके साथ ही आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 30 बिलियन डॉलर तक पहुंज जाएगी. इसके साथ ही इंग्लिश प्रीमियम लीग की तरह लीग को वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना है.
आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि सऊदी अरब क्रिकेट में निवेश के लिए उत्सुक है. उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरे खेलों में भी अच्छा काम किया है. ऐसे में वे क्रिकेट में भी ऐसा कर सकते हैं. वे खेल में निवेश के लिए उत्सुक हैं, और एशिया में क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते उनके पास बड़ा मौका भी है.
वर्ल्ड कप 2023 की धूम के बीच IPL 2024 को लेकर कुछ बड़ी अपडेट्स आई हैं. इसमें आईपीएल टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख से लेकर खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख तक का जिक्र है. इसके तहत सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल कमिटी को सौंपनी होगी. इसके एक महीने बाद खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी.