दिल्ली. कभी पाकिस्तान का बेहद खास रहा सऊदी अरब अब भारत के साथ नजदीकियां बढ़ाने में लगा है.
सऊदी अरब ने भारत की तरक्की को देखते हुए देश में पेट्रोकेमिकल, खनन औऱ इंफ्रास्टक्चर समेत अन्य क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर निवेश करने का मन बनाया है.
सऊदी अरब के राजदूत डॉ सोन बिन मोहम्मद अल साती ने कहा कि भारत एक आकर्षक निवेशकर्ता है और सऊदी अरब तेल, गैस व खनन जैसे मुख्य क्षेत्रों में लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान बना रहा है. अल साती ने कहा कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 से भी दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार व कारोबार में उल्लेखनीय विस्तार होगा.