Saunf Sharbat Health Benefits: गर्मी के मौसम में सभी लोग ठंडी-ठंडी चीजें खाना-पीना पसंद करते हैं. इस मौसम में छाछ और लस्सी तो सभी को खूब पसंद आती है, लेकिन इसके अलावा भी कई समर ड्रिंक्स होते हैं, जो गर्मी में पीने से फायदेमंद होते हैं. इन्हीं में से एक है सौंफ का शरबत, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण शरीर को ठंडक पहुँचाने के साथ-साथ पाचन और हृदय स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं. आज हम आपको इसके फायदों के साथ इसे बनाने की विधि भी बताएंगे.

Also Read This: Ear Health Tips: क्या आप भी पूरे दिन कानों में ईयरबड्स लगाए घूमते हैं? तो तुरंत बदल लें ये आदत…

सौंफ के शरबत के फायदे (Saunf Sharbat Health Benefits)

  • शरीर को ठंडक देता है: सौंफ का शरबत शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और गर्मी से राहत दिलाता है. यह हीट स्ट्रोक (लू) से बचाने में मदद करता है.
  • पाचन तंत्र को सुधारता है: सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर होते हैं, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखते हैं. इसे पीने से गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या दूर होती है.
  • आंखों के लिए फायदेमंद: गर्मियों में आंखों में जलन और थकावट आम समस्या होती है. सौंफ का शरबत पीने से आंखों को ठंडक मिलती है और दृष्टि भी तेज होती है.
  • डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार: यह शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा साफ और निखरी हुई दिखती है.
  • वजन घटाने में सहायक: सौंफ का शरबत मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और भूख को नियंत्रित रखता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
  • हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद: सौंफ में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं और हृदय को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

ऐसे बनाएं सौंफ का शरबत (Saunf Sharbat Health Benefits)

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच सौंफ
  • 1 लीटर पानी
  • 2 बड़े चम्मच शहद या चीनी
  • 1 चुटकी काला नमक
  • 1 नींबू का रस

विधि

  • सौंफ को रातभर पानी में भिगो दें.
  • सुबह इसे अच्छे से छानकर पानी अलग कर लें.
  • इसमें शहद या चीनी, नींबू का रस और काला नमक मिलाएं.
  • ठंडा करके पिएं और गर्मी में तरोताजा महसूस करें.

गर्मी के मौसम में रोजाना एक गिलास सौंफ का शरबत पीने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. इसे अपनी डाइट में शामिल करें और गर्मी से राहत पाएं.

Also Read This: Navratri Special, Kala Chana ki Sabji Recipe: कन्या भोज के लिए घर पर आसानी से बनाएं स्वादिष्ट काले चने, इस रेसिपी को करें फॉलो…