दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। रविवार को जहां यमुना घाटों पर छठ मनाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बयानबाज़ी हुई, वहीं सोमवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने एक वीडियो जारी कर पूर्वांचलियों को यमुना के पानी से आचमन न करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हथिनी कुंड बैराज से जो पानी यूपी की तरफ जाना चाहिए था, उसे रोककर दिल्ली की तरफ मोड़ा जा रहा है, ताकि यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ा जा सके। यह राजनीतिक साजिश है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर यमुना नदी की स्थिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने ताज़ा वीडियो पोस्ट में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “यमुना जी में जल साफ नहीं हुआ है, बल्कि इसे साफ बताया जा रहा है। यह पानी अभी भी मलयुक्त और प्रदूषित है। हथिनी कुंड बैराज से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाला पानी रोककर दिल्ली की तरफ भेज दिया गया है, ताकि यमुना जी ऊपर से साफ दिखाई दे।” उन्होंने आगे कहा कि “यमुना जी में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है ताकि झाग कम हो जाएं और BJP इसे साफ-सुथरा बता सके। लेकिन असलियत यह है कि यमुना का पानी भयंकर रूप से प्रदूषित है। कोई भी इसमें आचमन न करे, इससे आपकी तबीयत खराब हो सकती है।”

AAP नेता ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं आपको यह सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि न तो सीएम रेखा गुप्ता और न ही दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के बच्चे इस दूषित यमुना के पानी से आचमन करेंगे। लेकिन मैं नहीं चाहता कि गरीब पूर्वांचली परिवारों के बच्चे इस पानी से आचमन कर लें, यह सोचकर कि बीजेपी कह रही है कि नदी साफ है। बीजेपी वाले झूठ बोल रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी “छठ पर्व की आस्था को राजनीतिक हथियार” बना रही है और पूर्वांचलियों की भावनाओं से खेल रही है।

BJP का पलटवार

वहीं, दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर “छठ पर्व के नाम पर राजनीति करने” का आरोप लगाया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि “यमुना की सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। आम आदमी पार्टी अपने असफल जल प्रबंधन को छुपाने के लिए अब केंद्र और हरियाणा पर झूठे आरोप लगा रही है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक