आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) पर वासुदेव घाट पर साफ पानी से यमुना घाट बनाने के आरोपों के जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Virenda Sachdeva) ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता यह देखकर हैरान है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं, विशेषकर अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज, इस वर्ष की शुरुआत में मिली करारी हार के बावजूद केवल नकारात्मक राजनीतिक बयानबाजी में ही लगे हुए हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जल एवं वायु प्रदूषण की समस्याएं लगभग 15 वर्षों की कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही का परिणाम हैं। उनके अनुसार, पूरी दिल्ली जानती है कि 10 वर्षीय केजरीवाल सरकार ने यमुना सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार किया और वायु प्रदूषण पर प्रभावी कदम नहीं उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को ठप किया गया, जबकि सड़कों के रखरखाव पर भी काम नहीं हुआ, जिससे वायु प्रदूषण और अधिक बढ़ा।

 ‘AAP’ नेताओं का राजनीतिक रवैया नहीं बदल रहा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद भी ‘आप’ नेताओं का राजनीतिक रवैया नहीं बदला है। उन्होंने बताया कि यमुना तट पर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा की गई उत्कृष्ट छठ पूजा व्यवस्था से बौखलाए ‘आप’ नेता वासुदेव घाट पर नकली यमुना का प्रचार करके लगातार गलत अफवाहें फैला रहे हैं।

उपचुनाव में मिली हार से सबक लें AAP नेता

इस कुप्रचार के बावजूद, आम आदमी पार्टी को हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में, जिनमें ‘आप’ अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का अपना ग्रेटर कैलाश वार्ड भी शामिल था, करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद ‘आप’ अभी भी वासुदेव घाट को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्लीवासी उम्मीद करते हैं कि सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश वार्ड उपचुनाव में 4,000 वोटों की हार से सबक लें और वासुदेव घाट जैसे अनावश्यक मुद्दों पर बयानबाजी बंद करके जनता के हित में काम करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक