पंजाब की भगवंत मान(Bhagwant Maan) सरकार और हरियाणा की नायब सिंह सैनी(Nayab Singh Saini) सरकार के बीच पानी के मुद्दे पर विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब की आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार ने हरियाणा को भाखरा कनाल का पानी देना रोक दिया है. पहले हरियाणा को 8,500 से 9,000 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन इस बार केवल 4,000 क्यूसेक पानी ही भेजा गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि हरियाणा ने अपने हिस्से के पानी से अधिक का उपयोग कर लिया है, जिससे दोनों राज्यों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

पहलगाम आतंकी हमले पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें देश के शीर्ष न्यायालय ने इस संवेदनशील मुद्दे पर क्या कहा

पंजाब से आने वाला पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचता है. यदि पंजाब सरकार इस पानी को रोकने का निर्णय लेती है, तो इससे दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो सकता है. इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाए हैं.

प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया आरोप

प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर राजनीति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने के बाद, पंजाब सरकार अब जल संकट उत्पन्न करना चाहती है. वर्मा ने यह भी बताया कि उनकी सरकार दिल्ली में हर घर में साफ पानी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है, जबकि पंजाब सरकार जनता से प्रतिशोध लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस प्रकार की राजनीति को बंद करने की चेतावनी दी, अन्यथा पंजाब से भी बाहर जाने की बात कही.

तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेगी NIA, दिल्ली कोर्ट ने दी मंजूरी, खुलेंगे कई राज

सिंधु का पानी दिल्ली को दे दो

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के बयान पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को रोककर पाकिस्तान का पानी रोक दिया है, तो भारत के पास पर्याप्त जल संसाधन हैं. यदि भारत सरकार दिल्ली को 1 प्रतिशत भी पानी प्रदान कर दे, तो दिल्ली की जल संकट की समस्या का समाधान हो सकता है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब हम यह बताते थे कि हरियाणा से पानी नहीं आ रहा है, तो बीजेपी और उपराज्यपाल का कहना था कि पानी की कोई कमी नहीं है, बल्कि प्रशासन को इसका सही बंटवारा करना नहीं आता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. अब उन्होंने चुनौती दी कि आप सरकार चलाकर दिखाएं.

CM नायब सिंह सैनी से की थी भगवंत मान से बात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से भाखरा नहर के पानी के संबंध में चर्चा की है. उन्होंने बताया कि हरियाणा को हर साल अप्रैल से जून के बीच 9 हजार क्यूसेक पानी मिलता है, जो 2022 से अब तक जारी है. इसमें दिल्ली का हिस्सा 500 क्यूसेक, राजस्थान का 800 क्यूसेक और पंजाब का 400 क्यूसेक है, जिससे हरियाणा के पास 6800 क्यूसेक पानी शेष रहता है.

अगर यह पानी राज्यों को नहीं दिया गया तो पाकिस्तान चला जाएगा. इसे पंजाब और हरियाणा दोनों को नुकसान होगा, फायदा किसी का नहीं.