आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने मणिपुर की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदासीन रवैये पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से मणिपुर जल रहा है. विपक्ष के नेता लगातार वहां जा रहे हैं. इसके बावजूद देश की PM वहां जाना नहीं चाहते.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों चीन धीरे-धीरे अपना कदम बढ़ा रहा है. एक पूरा राज्य लगभग गृहयुद्ध की तरह पिछले 1 साल से जल रहा है. इसके बावजूद देश के प्रधानमंत्री वहां पर जाना ही नहीं चाहते हैं. ये बहुत शर्म की बात है. लगातार विपक्ष के नेता ऐसी जगहों पर जा रहे हैं, ये भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.”
सौरभ भारद्वाज ने मणिुपर का नाम लिए बगैर कहा हमारे लिए वहां के हालात एक गंभीर समस्या है. यह देश के आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है. नॉर्थ ईस्ट जहां चीन धीरे धीरे अपना कदम बढ़ा रहा है. वहां दशकों तक अशांति का माहौल बना रहा. अलगाववाद का दौर लंबे समय तक चला. हम उसकी लंबे समय तक उपेक्षा नहीं कर सकते.
सौरभ भारद्वाज ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि PM मोदी के पास विदेश में घूमने का समय है, लेकिन उनके पास हाथरस जाने का समय नहीं है. 3 मई 2023 को भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर के इंफाल घाटी में रहने वाले मैतेई और आसपास की पहाड़ियों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में अभी तक 221 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग पलायन के लिए मजबूर हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक