स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी द्वारा आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को यादगार बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें मैच का आंखों देखा हाल बताने वाले कमनटेटर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है. यह कमनटेटर अपनी आवाज से मैच में घटित पल को यादगार बना देते हैं. अब सात से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमेंट्री के लिए सौरव गांगुली को भी जोड़ा गया है. पूर्व भारतीय कप्तान कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे.

बता दें कि, गांगुली को 2019 में बीसीसीआई की अध्यक्षता संभालने के बाद कमेंट्री की भूमिका से हटना पड़ा था. इसके बाद एक बार फिर उनकी कमेंट्री बॉक्स में वापसी होगी. मैच प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से गांगुली अपने पूर्व साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह, श्रीसंत और दीप दासगुप्ता के साथ हिन्दी में कमेंट्री करते नजर आएंगे. वहीं, रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और जेस्टिन लैंगर इंग्लिश में कमेंट्री करेंगे.

पिछली बार दादा को आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा गया था. लेकिन उसके बाद उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिल गई. अब एक बार फिर उनकी कमेंट्री में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से द ओवल में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है. गांगुली हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक थे.