परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी विधायक ने कहा कि भोपाल में सौरभ शर्मा के पास जो संपति मिली है, वह पूर्व विधायक केपी सिंह की काली कमाई है। जो पूर्व विधायक  ने रेत, पत्थर व शराब के कारोबार में कमाई थी। इतना ही नही विधायक प्रीतम ने सौरभ शर्मा की मां उमा को पूर्व विधायक केपी सिंह की दूसरी पत्नी बताया और कहा कि सौरभ का डीएनए करा लिया जाए तो साफ हो जाएगा कि वह केपी सिंह का दत्तक पुत्र है। इसके अलावा कई आरोप विधायक लोधी ने पूर्व विधायक सिंह पर लगाते हुए प्रशासन से इस मामले में पूर्व विधायक केपी सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है।

READ MORE: दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस: संजय श्रीवास्तव ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस, जानिए क्या है मामला

बीजेपी विधायक लोधी ने कहा कि अभी-अभी मध्य प्रदेश में कुबेर का एक खजाना पकड़ाया है। ये कुबरे का खजाना हमारे पूर्व विधायक पिछोर का रहा है। हमारे पूर्व पिछोर के विधायक ने पूरी विधानसभा की रेत का खजाना खाली किया था। पूरे पत्थर का खजाना खाली किया था। तेंदूपत्ता, शराब का खजाना खाली कर दिया। प्रीतम सिंह लोधी ने केपी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा माफिया कहा जाए तो हमारा पूर्व विधायक रहा है। ये सारी कमाई जो सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है, वो हमारे पूर्व विधायक की है। बीजेपी विधायक ने कहा कि सौरभ की जो मां है, उमा शर्मा वो इनकी सेकंड पत्नी है। उन्होंने कहा कि ना तो इनके साथ इनकी पहली पत्नी रही और ना ही बच्चे रहे। इसका कारण थी उमा शर्मा। उन्होंने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि अगर सौरभ शर्मा मामले में सच्ची कार्रवाई करना चाहते है, तो इसमें पिछोर का पूर्व विधायक की सहभागिता है। 

READ MORE: सौरभ शर्मा की जान को खतरा! करोड़ों की जमीन खरीदी के दस्तावेज आए सामने, पूर्व आरक्षक की नियुक्ति को लेकर लोकायुक्त पहुंची पूर्व कलेक्टर की शिकायत, 52 किलो गोल्ड पर मां ने दिया ये बड़ा बयान

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा को पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र बताते हुए डीएनए टेस्ट की मांग कर डाली। करोड़ो-अरबो का मामला है, सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व आरक्षक के पास इतना पैसा कहां से आया और परिवहन विभाग में इसकी भर्ती किसने कराई ? प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m