शब्बीर अहमद, भोपाल। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम बुधवार को पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ करने के लिए भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची। ईडी के तीन अधिकारी सौरभ शर्मा से बंद कमरे में घंटों से पूछताछ कर रहे है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूछताछ के के बाद कुछ बड़ा सच सामने आ सकता है। यह पूछताछ 19 दिसंबर को एक कार में मिले 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकदी के मामले को लेकर हो रही है।
17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में है सौरभ ,शरद और चेतन
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथियों को लोकायुक्त ने इस मामले में पहले गिरफ्तार किया था। पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लोकायुक्त ने कहा कि उनकी पूछताछ पूरी हो चुकी है, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे दोबारा पूछताछ करेंगे।
ईडी को भी मिली जेल में पूछताछ की इजाजत
मंगलवार को ईडी ने कोर्ट में सौरभ शर्मा से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने लंच के बाद सुनवाई करते हुए ईडी को जेल में पूछताछ करने की इजाजत दे दी। ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह जांच मामले को एक नए मोड़ पर ले जा सकती है।
लावारिस हालत में मिली थी सोने और पैसों से लदी कार
भोपाल में 19 दिसंबर को एक लावारिस गाड़ी से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद होने से हड़कंप मच गया था। मेंडोरी गांव के जंगल में कुछ स्थानीय निवासियों ने पुलिस को एक लावारिस क्रिस्टा गाड़ी के बारे में जानकारी दी। गाड़ी में 6 से 7 बैग रखे हुए थे, जिन्हें खोलने पर आयकर विभाग (IT) को सूचना दी गई। IT टीम ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का कांच तोड़ा और बैगों को बाहर निकाला। इन बैगों में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे।
27 दिसंबर को ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापे मारे थे। सौरभ के परिजन और दोस्तों के खातों में 4 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस मिला। इसके अलावा 23 करोड़ की संपत्ति भी जांच के दायरे में ED ने ली थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें