शब्बीर अहमद, भोपाल। इनकम टैक्स ने सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त से जब्ती और पूछताछ की रिपोर्ट मांगी है। IT की टीम 10 करोड़ केश और 52 किलो सोने के मामले में जांच कर रही है। सौरभ का ड्राइवर कई राज उगलेगा, लेकिन वह अभी पकड़ से दूर है। जांच एजेंसियां कार चलाने वाले ड्राइवर की तलाश कर रही है।

एमपी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर इनकम टैक्स ने लोकायुक्त से रिपोर्ट मांगी है। जब्ती और पूछताछ से संबंधित जानकारी मांगी है। सोना और कैश उगलने वाली कार को लेकर खुलासे होंगे। सौरभ के कहने पर उसका ड्राइवर प्यारे कार को लेकर विनय हसवानी के पास गया था। विनय ने प्यारे को NLIU गेट के पास बुलाया था। प्यारे को रास्ता न मिलने के कारण विनय ने कार को ठिकाने लगाया था। इसे लकेर चेतन और विनय के बयान दर्ज हुए है। फिलहाल आयकर विभाग को सौरभ और उसके साथियों की जमानत का इंतजार है। बाहर आने पर इनकम टैक्स तीनों से पूछताछ करेगा।

आपको बता दें कि 7 दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को सौरभ शर्मा और उसके साथियों को कोर्ट में पेश किया गया। सौरभ के साथ चेतन गौर और शरद जायसवाल भी पेश हुए। इस दौरान तीनों का परिवार भी कोर्ट में मौजूद रहा। ED की विशेष अदालत में सौरभ, चेतन और शरद को लेकर सुनवाई पूरी हुई। जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H