भोपाल। मध्य प्रदेश के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर कई जिलों में जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। काली कमाई का रहस्य तलाशने और इसके हिस्सेदारों का पता लगाने का प्रयास जारी है। वहीं इस मुद्दे पर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। गोल्ड और कैश कांड में नाम सामने आने पर विपक्ष पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को जमकर घेर रहा है। कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री ने जहां फिल्मी डायलॉग सुनाकर कन्नी काट दी। दूसरी तरफ जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा-‘प्यादा पकड़ाया, राजा अभी बाकी है।’

ये भी पढ़ें: ED की रडार पर सौरभ शर्मा के रिश्तेदार: इस नामी बिल्डर के घर पड़ा छापा, PRESS लिखी गाड़ी में पहुंचे अधिकारी, सदस्यों से पूछताछ जारी

कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री ने सुनाया फिल्मी डायलॉग

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर सौरभ शर्मा से कनेक्शन का आरोप लगाया था। जिसे लेकर हाल ही में मीडिया ने गोविंद सिंह राजपूत से सवाल किए थे। जिस पर उन्होंने फिल्मी डायलॉग सुनाते हुए कहा था, “बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। एक फिल्म का डायलॉग था कि चन्नी सेठ, जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारते।” 

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Saurabh Sharma कैश कांड में भूपेंद्र सिंह का नाम! पूर्व मंत्री के कार्यकाल में हुई थी ‘धनकुबेर’ की पोस्टिंग, इस दिग्गज नेता के कहने पर पैसों को सोने की सिल्लियों में किया तब्दील! पूर्व सरकार में नियमों को ताक पर रखकर दी गई थी फील्ड पर पोस्टिंग

जीतू पटवारी ने कसा तंज

मंत्री के बयान पर जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ये हैं मप्र के परिवहन मंत्री! जवाब में फ़िल्मी डायलॉग्स बोल रहे हैं! निश्चिंत भी लग ही रहे हैं, कैसी भी जांच हो, इनका कुछ नहीं होगा। परिवहन विभाग, संगठित लूट का गिरोह, डेली डकैती, डेली कलेक्शन। मंत्री से संत्री तक, मिलीभगत। प्यादा पकड़ाया, राजा अभी बाकी। 15 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला।” 

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा खुद को समझता था परिवहन मंत्री: गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर कर रहा था भ्रष्टाचार! पूर्व आरक्षक के सामने IAS-IPS भी थे नतमस्तक, दिग्विजय बोले- ‘सिंधिया के दबाव पर गोविंद सिंह राजपूत को बनाया था ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर

दिग्विजय ने भ्रष्टाचार के खेल के 4 खिलाडियों के बताए थे नाम

दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, “सरकार गिरने पर कमलनाथ के गठित बोर्ड को खत्म करवा दिया गया था। नाके के लिए बोली लगती थी। जो ज्यादा बोली लगाता था, उसे चेक पोस्ट मिलता था। फिर सौरभ शर्मा कटर लगाकर पैसे बांटता था। मेरे पास जो जानकारी समाने आई है, इसमें चार लोग शामिल थे। जिसमें संजय श्रीवास्तव ऑर्डर करवाते थे, RTI वीरेश, दशरथ सिंह पटेल और सौरभ शर्मा वसूली करते थे। चारों की गिरफ्तारी कर मामला दर्ज करना चाहिए। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस होना चाहिए। दुबई में सौरभ शर्मा है और दुबई में यह नहीं पूछा जाता कि पैसा कहां का है? इसलिए वहां रियल स्टेट में पैसा लगाया गया होगा।”

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए दरकिनार कर दिए गए थे नियम, पिता की मृत्यु पर अनुकंपा नौकरी नहीं मिली तो CMHO ने की मदद, मां ने भी पेश किया था झूठा शपथ पत्र

दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा था कि “आज तक इतना बड़ा भ्रष्टाचार नहीं देखा है। अब ये बात समाने आ रही है कि परिवहन विभाग के अंदर किस तरह से चेक पोस्ट की नीलामी हो रही थी और एक कटर सौरभ शर्मा का नाम सामने आया है। मेरे पास सूचनाएं आ रही हैं कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया था। लोकायुक्त और पुलिस की कारवाई के बीच आग आयकर विभाग नहीं आता तो शायद कार्रवाई नहीं होती। इस बीच उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m