शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसे लेकर सियासत भी जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एमपी सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में इकबाल सिंह बैंस को बचा रही है। दो पूर्व मंत्रियों की भूमिका संदिग्ध है, लेकिन जांच नहीं हो रही है।

जमीनों की जांच की मांग

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ की लाल डायरी में जिन नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए है, सरकार उसे दबाने में लगी हुई है। भोपाल के आसपास बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी गई। समाजवादी पार्टी ने इन जमीनों की जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, विवादों के बीच DP गुप्ता को हटाया, इन्हें सौंपी नए परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी

लोकायुक्त को सम्मानित करेगी सपा

मनोज यादव ने कहा कि राजधानी भोपाल के नीलबड़, रातीबड़, मंडोरी, मंडोरा में खरीदी गई जमीनों की जांच हो। इसके अलावा अरेरा कॉलोनी में रीसेल हुई प्रॉपर्टी की भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कई बड़े अधिकारी और नेताओं ने प्रॉपर्टी खरीदी है। अभी तक जिन अधिकारियों के नाम सामने आए, उनकी भी निष्पक्ष जांच हो। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोकायुक्त की टीम को सम्मानित करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: पूर्व परिवहन आरक्षक का सामने आया नियुक्ति पत्र, 2016 में जारी किया गया था आदेश 

उन्होंने कहा कि सरकार नहीं तो समाजवादी पार्टी लोकायुक्त की टीम का सम्मान करेगी। मुख्य सचिव इकबाल बैस के आने के बाद ग्रीन बेल्ट की परमिशन दी गई। तालाब किनारे ग्रीन बेल्ट को खत्म किया गया। वहीं सपा का दावा है कि इकबाल सिंह बैंस के लिखे गए तमाम सबूत, जांच एजेंसियों को सुपुर्द किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस में ED ने फिर बदले आंकड़े: छापेमारी में जब्त दस्तावेज और कैश की दी नई जानकारी, अब इतने करोड़ का दिया ब्यौरा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m