स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज खत्म हो गई है, जहां भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की, और फिर उसके बाद शानदार गेंदबाजी भी की, जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 67 रन से सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी अपना कब्जा जमाया, और तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की।
सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया भले ही टॉस हार गई लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी कर दी और एक ऐसा स्कोर कैरेबियाई टीम के सामने सेट कर दिया जिसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हासिल नहीं कर सके, भारतीय टीम की ओर से कप्तान कोहली, लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली।
मैच के बाद और टीम इंडिया की सीरीज में जीत के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पेशल ट्वीट किया है, सौरव गांगुली ने ट्विटर पर लिखा है ऐसे बहुत ही कम लोग थे जिनको लगा था कि भारत ये सीरीज हारेगा, जीत को लेकर कोई हैरानी नहीं हुई जो बात अलग थी वो टीम इंडिया की निडर बल्लेबाजी जिसे हम आजकल की टी-20 क्रिकेट में देखते हैं, बेखौफ होकर खेलना कोई भी खिलाड़ी यहां अपनी जगह को बचाने को लेकर नहीं खेल रहा था बल्कि सब जीतने के लिए खेल रहे थे , बहुत शानदार इंडिया।
गौरतलब है कि सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेली जिसे लेकर अब उनकी हर ओर चर्चा हो रही है, और इस जीत की हर कोई तारीफ भी कर रहा है।