बलिया. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में सावरकर को शामिल करने के फैसले को जायज ठहराते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले सावरकर के इतिहास को हटाकर आक्रमणकारी मुगलों का इतिहास पढ़ाया गया और देश के वास्तविक इतिहास को बच्चों से दूर रखा गया.

डिप्टी सीएम जिले के हल्दी रामपुर में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां ब्रजेश पाठक ने कहा कि सावरकर हमारे पूर्वज हैं, भारत के इतिहास में उनका अहम योगदान है। पुराने राज पाट चलाने वालों ने ऐसे लोगों को हमने इतिहास से हटा दिया। अकबर, हिमायूं, शाहजहां का इतिहास पढ़ाते रहे, जिन्होंने हमारे देश पर आक्रमण किया था। वास्तविक इतिहास को हम देश के सामने रख रहे हैं।

ब्रजेश पाठक ने कहा, विपक्ष सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहा है। बिहार में विपक्ष कुर्सी के लिए इकट्ठा हुआ था, लेकिन अभी भी पूरा विपक्ष मिलकर अपना दूल्हा तय नहीं कर पाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति से परिचय कराया है। देश को गुलाम रखने वाले इंग्लैंड को पछाड़कर दुनिया का पांचवा आर्थिक महाशक्ति वाला देश बन चुका है। 2047 में भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनेगा। वह बेल्थरारोड के हल्दीरामपुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कालेज के खेल मैदान में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक