कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आप्टे गोडसे भारतरत्न सम्मान के बाद अब वीर सावकर मार्ग नामकरण को लेकर बवाल मच गया है। ताजा मामला वीर सावरकर वर्सेस सिंधिया परिवार मार्ग नामकरण का है। मार्ग नामकरण को लेकर न सिर्फ हिंदू महासभा ने हंगामा किया बल्कि मार्ग का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर कर दिया है।

हिंदू महासभा ने निर्माणाधीन थीम रोड पर 11 जगह पर वीर सावरकर के नाम की नाम पट्टिका लगा दी है। महासभा ने नगर निगम के गजट नोटिफिकेशन और 26 जनवरी 2011 को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नाम लोकार्पण का हवाला भी दिया है।

Read More : नाबालिग का अपहण कर गैंगरेप के बाद पिला दिया जहर, तड़प-तड़पकर हुई मौत, 11 फरवरी से लापता थी मृतिका, शिकायत के बाद भी गंभीर नहीं हुई पुलिस 

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने वीर सावरकर नामकरण पर आपत्ति जताई है। इसी कड़ी में मराठा समाज ने श्रीमंत महादजी सिंधिया के नाम पर मार्ग का नामकरण की मांग की है।

Read More : MP Budget 2022: शिवराज सरकार 8 मार्च को पेश करेगी बजट, पहली बार पेश होगा चाइल्ड बजट भी, ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है बजट

बता दें कि स्मार्ट सिटी द्वारा थीम रोड का निर्माम 300 करोड़ लागत से कराया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus