राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। इंदौर की देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम थर्ड इयर के एक प्रश्न पत्र में राम का नाम आने से हिंदू संगठन भड़क गए हैं. संस्कृति बचाओ मंच ने विश्वविद्यालय को प्रश्नपत्र बनाने वाले शिक्षक के खिलाफ एफआईआर के लिए अल्टीमेटम दिया है.

संगठन के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है. साथ ही एफआईआर न होने पर विश्वविद्यालय के खिलाफ कूच करने की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें ः यहां ATM से हुई कमाल की चोरी, अफसरों के उड़ गए होश, मशीन में उंगली डालकर चोरों ने उड़ाए इतने लाख रुपए

दरअसल, देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय ने ओपन बुक प्रणाली के जरिए परीक्षाएं ली जा रही है. मामला बीकॉम थर्ड इयर के अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र में पूछे गए एक सवाल का है. जिसे लेकर विवाद की स्थिति बन गई. प्रश्न पत्र में Do as directed के सवाल हल करने के लिए कहा गया था. जिसमें पहले नंबर पर आए सवाल ने सारा बखेड़ा खड़ा कर दिया। सवाल था, Riya said, “Ram is a fool” का Naration change करने के लिए कहा गया था.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर की सफाईकर्मी इंदिरा दीदी पर बनी डाक्यूमेंट्री, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी कहानी

बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस भी भड़क गई है. कांग्रेस ने प्रश्न पत्र में आए राम के नाम को भगवान राम से जोड़ दिया है. मामले से नाराज राज्य सभा सांसद और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि “यह कौन बेवकूफ है, जिसने ये प्रश्न पूछा. भगवान राम हम सबके आराध्य हैं और आस्था के प्रतीक हैं. जिसने भी ये किया है, उस पर कार्रवाई हो. अपशब्द हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

इसे भी पढ़ें ः राम पर विवादित सवाल से भड़के दिग्गी राजा, बोले – ‘यह कौन बेवकूफ है, जिसने ये प्रश्न पूछा…’

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें