नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन आज ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली का आयोजन कर रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, झारखंड सीएम चंपई सोरेन, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत इंडिया गठबंधन के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी हिस्सा लेंगीं. INDIA गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा कि शहर में वाहनों की आवाजाही आज 6 घंटे के लिए नियंत्रित की जाएगी.
इस बीच कांग्रेस की ओर से बयान आया है कि रामलीला मैदान में आज होने वाली संयुक्त मेगा रैली लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है, न कि किसी व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए की गई है. वहीं पंजाब के मंत्री और आप नेता बलबीर सिंह ने कहा है कि आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली होने जा रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने लिए नहीं, बल्कि देश के 140 भारतीयों के लिए लड़ रहे हैं.
रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली की 10बजे से आधिकारिक शुरुआत होगी. रामलीला मैदान में समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक