जांजगीर-चांपा. मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में 10 जून से बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने रेस्क्यू की टीम लगातार काम कर रही है. जल्द ही राहुल को बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा. बोरवेल के होल तक सुरंग खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है. रेस्क्यू टीम राहुल के नजदीक पहुंच गई है. एंबुलेंस को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर राहुल को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है. मौके पर मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है. ऑक्सीजन, मास्क के साथ स्ट्रेचर की है व्यवस्था कर ली गई है. एंबुलेंस भी तैयार है. एम्बुलेंस में ही सारी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा.
4 दिनों से बोरवेल में फंसा है राहुल
बता दें कि राहुल को बोरवेल में गिरे चार दिन हो गए हैं. घटना की जानकरी मिलते ही राहुल का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था, लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम हो रही थी. इसके बाद शासन-प्रशासन ने राहुल को बचाने में अपना पूरा जोर लगा दिया. राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के समांतर सुरंग बनानी शुरू की. इसमें भी चट्टान बाधा बनी, जिसे टीम ने हटाया. अब राहुल तक पहुंचने रेस्क्यू टीम मात्र 2 फीट ही दूर है.
देखें वीडियो –
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें