रायपुर। खुले बोरवेल में बीते 45 घंटों से फंसे 12 साल के राहुल साहू को बचाने की जद्दोजहद के बीच अच्छा खबर यह है कि राहुल खुद अंदर से बाल्टी में पानी भरने में मदद कर रहा है. इसके साथ ही उसके बचाव के लिए गुजरात की रोबोट टीम स्थल पर पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर चुकी है. इन सब कार्यों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं नजर रखे हुए हैं.

राहुल को बचाने के लिए प्रशासन की जद्दोजहद जारी है. इस बीच स्वास्थ्य अधिकारी उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं. कैमरे में राहुल की हलचल बीच-बीच में नजर आ रही है. लगभग 20 से 21 फीट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक पहुंचने के लिए समानांतर खुदाई की गई है. इसके साथ ही पाइप लगाने का काम किया जा रहा है.

इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुए है. राहुल यदि रस्सी को पकड़ लेता है, तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि 3 से 4 घंटे में राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा.