Save Tax With Policies News: अगर आप भी टैक्स सेविंग की तलाश में कोई पॉलिसी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। करदाता अपना टैक्स बचाने के लिए बीमा योजनाओं पर किए गए निवेश का सहारा लेते हैं। ऐसे में हम आपको टैक्स बचाने के लिए कुछ नीतियां बताने जा रहे हैं। आयकर अधिनियम, 1961 के नियमों के अनुसार, करदाता बीमा योजना में निवेश करके कर योग्य आय से कटौती का दावा कर सकते हैं।

आम तौर पर लोग एक या दो वर्गों में दावा करते हैं और यह नहीं जानते कि इसका लाभ कैसे उठाया जाए। इसलिए आज हम आपको इनकम टैक्स एक्ट से जुड़े उन सेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके तहत अधिकतम क्लेम किया जा सकता है।

धारा 80 सी- Save Tax With Policies News

आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए जीवन बीमा प्रीमियम को कर योग्य आय से घटाया जा सकता है। इसके तहत, करदाता न्यूनतम पूंजी बीमा राशि या भुगतान किए गए प्रीमियम का 10% तक का दावा कर सकता है, जो भी कम हो। इस सेक्शन के तहत अधिकतम 1.50 लाख तक का क्लेम लिया जा सकता है।

धारा 80सीसीसी- Save Tax With Policies News

इस खंड के अंतर्गत पेंशन नीतियां शामिल हैं। पेंशन पॉलिसियों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक कर कटौती की अनुमति है।

धारा 80 डी

धारा 80D स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में कटौती के लिए है।

स्वयं, जीवनसाथी, आश्रित बच्चों और माता-पिता के लिए ली गई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम में प्रदान किया जाता है। इसमें मुख्यतः दो प्रकार के नियम होते हैं-

स्वयं, पति या पत्नी और आश्रित बच्चों के लिए कटौती के रूप में 25,000 की अनुमति है।

वहीं, अगर बीमित व्यक्ति की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है तो यह 30,000 रुपये है।

Save Tax With Policies Latest News

अगर यह हेल्थ इंश्योरेंस माता-पिता के लिए लिया जाता है तो कवर के लिए चुकाए गए प्रीमियम पर 25,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती ली जा सकती है।

वहीं, 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए यह सीमा 30,000 रुपये है।

Save Tax With Policies
Save Tax With Policies

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus