Bihar News: सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने में मदद करने वाले राहवीर को अब 25 हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी. वर्तमान में परिवहन विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने गुड सेमेरिटन को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

राहवीर योजना लागू 

गुरुवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में इसकी जानकारी दी गई. परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायलों की जान बचाने और त्वरित सहायता उपलब्ध कराने को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस उद्देश्य से ही केंद्र सरकार ने राहवीर योजना 31 मार्च, 2026 लागू की है. 

मददगारों को मिलेंगे 25 हजार रुपये 

राज्य स्तर पर ऐसे मददगारों को 25 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष ऐसे 10 सर्वश्रेष्ठ राहवीरों को सम्मान समारोह आयोजित कर एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को जमीनी स्तर तक प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बक्सर को मिला नया डाक मंडल, मंत्रालय ने दी स्वीकृति