भोपाल। मंदसौर में कल रविवार को 4 जिंदगियां बचाकर अपनी जान गंवाने वाले मनोहर सिंह को सरकार मरणोपरांत सम्मानित करेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें ‘जीवनरक्षा पदक’ सम्मान देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
लोगों को बचाने कुएं में कूद गए थे मनोहर
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अदम्य साहस का परिचय देकर चार जिंदगियां बचाने वाले मनोहर जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में कल हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की जान गई थी। घटनास्थल पर स्थानीय निवासी मनोहर सिंह ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर हादसे में कुएं में गिरी कार में सवार यात्रियों को बचाने के प्रयास में स्वयं कुएं में कूद गए और चार जिंदगियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे, जबकि इस मानवीय परोपकारी प्रयास में उनकी कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। मध्यप्रदेश सरकार उन्हें मरणोपरांत ‘जीवनरक्षा पदक’ से सम्मानित करेगी, साथ ही उनके परिवार के एक व्यक्ति को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लेने के निर्देश दिए है। स्व. मनोहर जी की वीरता को नमन करता हूं।”
12 लोगों की हादसे में हुई थी मौत
कल रविवार को बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास वैन में 10 से अधिक लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के आतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान वैन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुएं में गिर गई और हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय निवासी मनोहर सिंह ने कार को कुएं में गिरते देखा। इसके बाद वो लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन कार से गैस रिसाव के कारण उनकी भी मौत हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें