Delhi IGI Airport Viral Video: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया और वह जमीन पर गिर गया। उसी समय वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर तुरंत उसे सीपीआर देकर बुजुर्ग को मौत के मुंह से खींच लाली है। वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
दरअसल टर्मिनल 2 के फूड कोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने के बाद जमीन पर गिर जाता है। ये देखते ही वहां पर मौजूद एक महिला डॉक्टर तुरंत उसे सीपीआर देने लगी। लगभग पांच मिनट तक सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने के बाद उनको होश आया।
वीडियो में बेहोश पड़े 60 साल के शख्स के आसपास भीड़ है और महिला डॉक्टर तेजी से उसे सीपीआर दिए जा रही है। फिर दिखता है कि एकदम से मानो उसकी सांस वापस आ गई।
लोग कर रहे डॉक्टर की तारीफ
वायरल वीडियो में लोग महिला डॉक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहेय़ इसके अलावा लोग डॉक्टरों और हर जगह पर मरीजों के लिए उनके समर्पण की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस महिला को सलाम, सभी डॉक्टरों को सलाम। एक अन्य ने लिखा- आज के इस दिन के बाद ये महिला कितने सुकून से सोई होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक