राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल की हमीदिया अस्पताल में बच्चों के आईसीयू में आग लगने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई बच्चे आग से झुलस गए। इस पूरे दर्दनाक वाक्ये का आंखों देखा हाल आग बुझाने पहुंचे अफसर साजिद खयान ने बताया।

उन्होंने बताया कि जैसे ही वो और उनकी टीम अंदर पहुंची तो वहां का मंजर बेहद भयानक था। बच्चा वार्ड में आग और धुएं का मंजर था। फायर कर्मियों ने बिल्डिंग के कांच तोड़कर मासूमों की बचाई गई जान। आग जल्द बुझा दी गई थी लेकिन अंदर जो धुआ था वो जानलेवा था। जानलेवा धुआं निकालने के लिए अस्पताल के कांच-खिड़कियां तोड़ी गई। फायर अमले के साथ लोगों नेशीशे और कांच तोड़े।

उन्होंने बताया कि धुआं अगर नहीं निकलता तो और भी बड़ी केजुअल्टी हो जाती। बड़ी संख्या में मासूमों की मौत हो जाती। बिल्डिंग से बड़े तालाब के लगे होने का उन्हें फायदा मिला और तालाब की हवा से धुआं जल्दी निकल गया।