Sawan 2023: 10 जुलाई 2023 को सावन का पहला सोमवार है. सावन माह (Sawan) के प्रत्येक सोमवार शिव भक्तों के लिए सबसे खास माने जाते हैं. इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हैं. इस दिन सुबह से ही देशभर के सभी शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लग जाती है. देश के इन शिवालयों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सावन के महीने में पहुंचते हैं यहां सावन सोमवार को सबसे बड़ा मेला लगता है.

झारखंड के देवघर का भव्य श्रावणी मेला

हर साल सावन के महीने में झारखंड के देवघर जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध वैद्यनाथ धाम में बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी से करोड़ों कांवड़िये जल लेकर स्थानीय मंदिर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक का जलाभिषेक करते हैं. ये आयोजन बेहद भव्य होता है जिस कारण यहाँ भव्य मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले को देवघर का सावन मेला कहा जाता है जो भगवान शिव के सबसे बड़े मेलों में शुमार है.

लखीमपुर का भव्य सावन मेला

हर साल देखने को मिलता है कि भगवान भोले का प्रिय सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही भोले के भक्त पूरी भक्ति-श्रद्धा के साथ महादेव का गुणगान करते हैं. इसी महत्व के चलते छोटी काशी के नाम से दुनियाभर में विख्यात पौराणिक नगरी में हर साल सावन का मेला शुरू होते ही देश प्रदेश के लाखों श्रद्धालु अवढरदानी के जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से उमड़ते हैं.

हरिद्वार का प्रसिद्ध सावन मेला

देश ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध शिव भक्तों के लिए हर साल सावन का सबसे बड़ा मेला हरिद्वार में लगता है. जहाँ कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला सावन की शुरुआत होते ही शुरू हो जाता है. महादेव के भक्त और समस्त कांवड़िये बम-बम भोले के जयकारों के साथ शिवालयों में महादेव की अराधना करते आपको इस महीने नज़र आ जाएंगे. जिसके बाद ये लोग गंगा का पवित्र जल कांवड़ में लेकर अपने स्थानीय मंदिरों की और रवाना हो जाते हैं.

काशी का भव्य विश्वनाथ मेला

सावन का एक अन्य सबसे बड़ा मेला उत्तरप्रदेश के काशी में भी हर साल लगता है. काशी के विश्वनाथ मंदिर और मेले का दिलदार करने के लिए राज्य के सात मार्गों से बड़ी तादाद में कांवड़िये यहां पैदल चलकर आते हैं. हर साल सावन के महीने में यहां आपको भोले के भक्तों की भारी भीड़ नज़र आ जाएगा.

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें