Sawan 2023 : रायपुर. शिवजी की आराधना का पर्व कल यानि 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस साल सावन 58 दिनों का होगा. ऐसा संयोग लगभग 19 साल बाद बना है. 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा. इसके चलते इस वर्ष सावन (Sawan 2023) का महीना 2 महीने का होगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में होते हैं. ऐसे में सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में रहता है. अधिकमास के चलते इस बार चातुर्मास चार के बजाय पांच महीनों का होगा.
सावन माह (Sawan 2023) में मनाए जाएंगे ये त्योहार
इस साल अधिकमास के कारण सावन का महीना 58 दिनों तक चलेगा. 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान कई त्योहार मनाए जाएंगे. 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी, 13 जुलाई को कामिका एकादशी, 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि, 17 जुलाई को श्रावण माह की अमावस्या, 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त नाग पंचमी, 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.
सावन सोमवार व्रत का महत्व
माना जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. कहा जाता है कि अगर इस महीने में शिवजी की विधि-विधान से पूजा की जाए तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस महीने में सभी भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. इस पावन मास में खास तौर से वैवाहिक जीवन के लिए भी भगवान शिव की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस पूजा से कुंडली में विवाह का योग न होने या विवाह होने में आने वाली अड़चने भी दूर होती हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक