इमरान खान, खंडवा। Sawan 2024: भगवान शिव के अति प्रिय और पवित्र श्रावण माह का आज प्रथम सोमवार है। इस मौके पर द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर (Omkareshwar Temple) के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थनगरी पहुंच रहे हैं। यहां नर्मदा स्नान के बाद भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

22 जुलाई महाकाल भस्म आरती: सावन के पहले दिन बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और स्नान घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से नौका विहार पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही वीआईपी दर्शन भी बंद कर दिए गए है। दोनों ही मुख्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे–चप्पे पर पुलिस तैनात है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दर्शन और पूजन का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा।

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्रोत के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान है। मां नर्मदा से घिरे ॐ आकार के पर्वत पर बना यह अतिप्राचीन मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती का शयन स्थान माना जाता है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव दिनभर अखिल ब्रह्मांड में विचरण करते हैं। आवागमन करते, लेकिन वह शयन ओंकार पर्वत पर ही करते है। यही कारण है कि जो यहां भगवान ओंकारेश्वर की शयन आरती होती है। सावन माह के प्रथम सोमवार पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m