Sawan 2025: वर्ष 2025 में श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई, शुक्रवार से हो रही है और इसका समापन 9 अगस्त, शनिवार को रक्षाबंधन के दिन होगा.

हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह मास भगवान शिव को समर्पित होता है और इसमें पड़ने वाले सोमवारों को “सावन सोमवार” व्रत का विशेष महत्व होता है. इस बार श्रावण मास में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं, जो शिवभक्तों के लिए अत्यंत फलदायक माने जा रहे हैं.

Also Read This: अश्विनी नक्षत्र में चंद्रमा का प्रवेश, इन राशियों को मिलेंगे नए अवसर

कब-कब पड़ रहे हैं सावन सोमवार (Sawan 2025)

  • 14 जुलाई – पहला सावन सोमवार
  • 21 जुलाई – दूसरा सावन सोमवार
  • 28 जुलाई – तीसरा सावन सोमवार
  • 4 अगस्त – चौथा व अंतिम सावन सोमवार

Also Read This: Guru Purnima 2025 : 10 या 11 जुलाई जानिए कब मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा …

क्या है सावन मास का महत्व? (Sawan 2025)

श्रावण मास को धार्मिक दृष्टि से सबसे पवित्र महीनों में गिना जाता है. यह मास शिव भक्ति, व्रत और तपस्या का काल माना जाता है. पुराणों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जब हलाहल विष निकला, तब भगवान शिव ने उसे अपने कंठ में धारण कर लिया था. इसी कारण श्रावण मास में उनकी विशेष पूजा की जाती है.

Also Read This: दलाई लामा की 6 आदतें जो आपके मानसिक स्वास्थ्य को बदल सकती हैं – ये आपकी सोच से भी ज्यादा आसान है

पूजा विधि और शुभ मुहूर्त (Sawan 2025)

हर सोमवार ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाएं. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें. व्रती दिन भर फलाहार करते हैं और संध्या के समय कथा व आरती के साथ व्रत का समापन करते हैं.

सावन के अन्य प्रमुख पर्व (Sawan 2025)

  • हरियाली अमावस्या – 24 जुलाई
  • श्रावण शिवरात्रि – 23 जुलाई
  • नाग पंचमी – 29 जुलाई

इन पर्वों के कारण श्रावण मास और भी पावन एवं शुभ बन जाता है.

Also Read This: ‘मुसलमानों के पूर्वज भी हिंदू, होटल-ढाबे का नाम बदलना गलत…’, कावड़ यात्रा पर बाबा रामदेव