सावन का चौथा सोमवार: आज सावन का चौथा सोमवार है. आज पूरे दिन आप भगवान शिव की किसी भी समय पूजा अर्चना कर सकते हैं. हालांकि, सुबह और शाम के समय भगवान शिव की पूजा करना अति उत्तम रहेगा. शिव उसके सभी कष्ट हर लेते हैं. आज शाम के समय कुछ उपाय करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है.

प्रदोष काल में पूजा के दौरान भक्त पूजा सामग्री में दूध, दही, घी, गंगाजल, पंचामृत, बेलपत्र, फल, भांग, धतूरा और मिष्ठान आदि सम्मिलित करते हैं. इसके बाद शिव आरती और मंत्रों के उच्चारण के पश्चात जलाभिषेक करके पूजा का समापन होता है.

आज शाम के समय प्रदोष काल में भगवान शिव के मंदिर जाएं और शिवपुराण के अनुसार, वहां जाकर घी के पांच दिए जलाएं. उनमें से एक दिया शिव मंदिर की चौखट पर रखें दें और बाकी भगवान शिव के पास रख दें.

साथ ही आज शाम के समय और गंगाजल और दूध से शिवजी का अभिषेक कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आप पर हनी रहेगी.
यदि किसी की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में हैं तो उन्हें आज शाम के समय शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद कच्चे दूध का दान करें. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं.

कुंडली में विवाह में कोई ग्रह बाधा बन रहा है तो सोमवार शाम के समय शिवजी और मां पार्वती की मूर्ति की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें और 7 बार मौली बांधकर दोनों का बंधन कराएं. साथ ही माता पार्वती का श्रृंगार का सामान अर्पित करें. इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें