बलौदाबाजार. सर्व ब्राह्मण महिला समाज द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन बलौदाबाजार के वाल्मीकि विप्र वाटिका में किया गया है, जिसका शुभारंभ आज हुआ. दो दिवसीय आयोजित इस मेले में हाथ से बने घरेलू खाद्य पदार्थों के साथ फैंसी बैग, कपड़े, महिला के सौंदर्य के सामान के साथ सजावटी सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

महिला समाज की अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने बताया कि समाज की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हम विगत पांच वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसका सुखद परिणाम आप सबके सामने है. इस मेले के माध्यम से उन्हें मंच प्रदान किया गया है और महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही है.

नवोदित व्यापारी महिला प्रीति बाजपेई ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा उसे प्रोत्साहित किया गया और उन्होंने एक लाख रूपये से बुटीक का काम प्रारंभ किया था, जो बढ़कर पांच लाख का हो गया है. इसमें हमारे समाज की महिलाओं को लगातार प्रेरणा मिल रहा और इस सावन मेला के माध्यम से मंच प्रदान कर मेरे अंदर छुपे झिझक को समाप्त किया गया, जिसका परिणाम है कि मैं आज आर्थिक रूप से सक्षम हो गई हूँ और अपने परिवार की तरक्की में हाथ बटा रही हूँ.

मेले में शिरकत करने आई डाॅ. खुशबू बाजपेयी, डाॅ. आस्था बाजपेयी ने बताया कि बहुत अच्छा आयोजन है. घरेलू खाघ पदार्थ शुद्ध रूप से मिल रहा है. इसके आलावा अन्य जरूरत के सामान भी उपलब्ध है. आपको बता दें कि सर्व ब्राह्मण महिला समाज द्वारा सावन मेले के माध्यम से समाज की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आगे लाने उन्हें आत्मनिर्भरता के साथ आर्थिक रूप से सक्षम बनाने विगत पांच वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसका परिणाम भी सामने आया है. समाज की महिलाएं घर पर ही घरेलू उपयोग के सामान बनाकर बिक्री कर आर्थिक रूप से सक्षम होते नजर आ रही है.