रायपुर। आज 6 जुलाई यानी सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरु हो गया है. सावन का महीना हिंदू धर्म के देवता भगवान शिव को बहुत ही प्रिय होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का महीना माना जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है. सावन सोमवार का यह महीना आज से प्रारंभ हो रहा है, जो कि 3 अगस्त रहेगा.

सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा करने के लिए विशेष दिन माना जाता है. ऐसे में सावन के महीने में सोमवार का महत्व काफी बढ़ जाता है. सावन के सोमवार का व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी तरह की मन्नतें जरूर पूरी होती है. इस बार सावन का महीना सोमवार से आरंभ हो रहा है. इसलिए इसका महत्व काफी है. वहीं सावन के आखिरी दिन भी सोमवार है.

इस मास भगवान शिव और पार्वती जी का मांगलिक मिलन हुआ. भोले नाथ का विवाह भी लोकमंगलकारी है. इसलिये सामाजिक सरोकार से भी विवाह को यही दर्ज़ा मिला है. परिवार चलता रहे, वंश परंपरा आगे बढ़ती रहे. भगवान का विवाह भी संकटकाल में हुआ.

सावन सोमवार पूजा विधि

पूजा स्थान की अच्छी तरह साफ-सफाई करें और वहां गंगाजल का छिड़काव करें. संभव हो तो आसपास के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक भी करें. भगवान शिव और शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं. उन्हें सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें.

इन मंत्रों का करें जाप

।। श्री शिवाय नम: ।।
।। श्री शंकराय नम: ।।
।। श्री महेशवराय नम: ।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
।। श्री रुद्राय नम: ।।
।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।