सुशील सलाम, कांकेर. जिले में पहली बार ‘सावन सुंदरी क्वीन कांकेर 2025’ कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पारंपरिक पहनावे, सांस्कृतिक झलक और प्रतिभा का शानदार संगम देखने को मिला है. कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मिस और मिसेस कैटेगरी में भाग लिया था.

बता दें कि ये कार्यक्रम बी.बी. फाउंडेशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ है. इस कार्यक्रम को कुल तीन राउंड में आयोजित किया गया था. जिसमें बस्तर लुक, टैलेंट शो और हरी साड़ी राउंड के जरिए नारी शक्ति और सावन की सुंदरता को मंच पर जीवंत किया गया.

वहीं, विजेताओं की बात करें तो मिसेस कैटेगरी में रीना नाग और मिस कैटेगरी में डिंपल कश्यप विजेता रहीं हैं. इनको 5001 रुपए का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और क्राउन से नवाजा गया है. कार्यक्रम का आयोजन मिसेस इंडिया और मिसेस वर्ल्ड रह चुकी क्षमा बंजारे ने किया था.