Big Relief For Small Traders : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. महानदी भवन, मंत्रालय में दोपहर 2 बजे से बैठक शुरू हुई. इस बैठक में कैबिनेट के मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. कैबिनेट की बैठक में छोटे व्यापारियों को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसका फायदा 40 हजार से अधिक व्यापारियों को होगा.

40 हजार से अधिक व्यापारियों को होगा लाभ

साय कैबिनेट की बैठक में आज राज्य के छोटे व्यापारियों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान (संशोधन) अध्यादेश-2025 के प्रारूप में निहित संशोधन का अनुमोदन किया गया. जिसके अनुसार राज्य सरकार छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करेगी और 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25 हजार रूपए तक की वैट देनदरियों को माफ करेगी. इससे 40 हजार से अधिक व्यापारियों को लाभ होगा और 62 हजार से अधिक मुकदमेबाजी के मामलों में कमी आएगी.