दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)में सफर कर रही 22 साल की एक कॉलेज छात्रा के साथ घटी घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। रेडिट पर साझा की गई इस छात्रा की आपबीती अब वायरल हो रही है। मामला एक साधारण-सी विनम्रता ‘Thank Yoy’ से शुरू हुआ और जल्द ही एक डरावने अनुभव में बदल गया। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या हुआ था।

AAP की हार पर कांग्रेस नेता के बयान से गरमाई सियासत, सिसोदिया बोले- BJP को जिताने में कांग्रेस की मिलीभगत

मेट्रो में शुरुआत

छात्रा के मुताबिक, कॉलेज से घर लौटते समय मेट्रो में कुछ लंबे-चौड़े पुरुष सवार हुए। उनमें से एक 30–40 साल का व्यक्ति, जिसे युवती ने “अंकल” कहा, उसके ठीक बगल में खड़ा था। सामने खड़े एक यात्री ने अचानक अपने दोस्त से बात करने के लिए पीछे हटना शुरू किया, जिससे उसका बैग छात्रा के चेहरे से टकराने ही वाला था।

छात्रा ने लिखा “हालांकि ये लोग थोड़े लापरवाह थे, लेकिन उनकी हरकतें डरावनी नहीं थीं। मैं स्थिति को संभाल सकती थी।” इसी दौरान पीछे खड़े उस अंकल ने उस यात्री को हल्का धक्का दिया, मानो छात्रा को “बचाने” की कोशिश कर रहा हो। यह घटना सामान्य लगी, लेकिन आगे जाकर यही शख्स छात्रा की परेशानी का कारण “मुझे क्राइम पेट्रोल देखना पसंद है, लेकिन उसका हिस्सा बनना बिल्कुल नहीं। 40 साल के शख्स का 22 साल की लड़की से नंबर मांगना कहां तक जायज है?”

दिल्ली-NCR को मिलेगा नया रोड कॉरिडोर, नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगी 60 किमी लंबी सड़क, पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी

‘थैंक्यू’ बन गया मुसीबत

लड़की ने लिखा कि एक यात्री के बैग से उसका चेहरा टकराने ही वाला था, तभी पास खड़े 30-40 साल के एक अंकल ने उस यात्री को हल्का धक्का देकर उसे “बचाने” की कोशिश की। छात्रा ने सोचा कि अगर वह इसका आभार व्यक्त नहीं करेगी, तो आगे चलकर शायद कोई और भी मदद करने से हिचके। इसलिए, मेट्रो से उतरते वक्त उसने “थैंक्यू” कह दिया।

लेकिन यहीं से कहानी ने असहज मोड़ ले लिया। जैसे ही छात्रा मेट्रो से उतरी, वही शख्स उसके साथ-साथ चलने लगा। उसने बातचीत शुरू करते हुए अचानक कई आईडी कार्ड्स का बंडल निकाला, जो कथित तौर पर उसकी छात्राओं के थे। इसके साथ ही उसने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया।

हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोले, खतरे के निशान से ऊपर यमुना, दिल्ली के निचले इलाके खाली कराने का अलर्ट

सवालों की बौछार और फोन नंबर की मांग

इसके बाद उस शख्स ने लगातार सवाल पूछने शुरू कर दिए “कहां रहती हो?”, “कॉलेज में पढ़ती हो?” और फिर “दोस्तों की तरह बात करने” के लिए उसका नंबर मांग लिया। इसके बाद उस शख्स ने लगातार सवाल पूछने शुरू कर दिए “कहां रहती हो?”, “कॉलेज में पढ़ती हो?” और फिर “दोस्तों की तरह बात करने” के लिए उसका नंबर मांग लिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक